लातेहार: कुख्यात अपराधी गिरोह के छह अपराधी गिरफ्तार

Shwet Patra

रांची (RANCHI): लातेहार एसपी कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर कुख्यात अपराधकर्मी राहुल सिंह गिरोह के छह अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से पुलिस ने दो देशी पिस्तौल और छह जिंदा गोलियां बरामद की. गिरफ्तार अपराधियों में मोहम्मद शाहिद अंसारी ,शमशाद अंसारी, मुजम्मिल अंसारी लोहरदगा के रहने वाले हैं. 


हथियारों के साथ लैश होकर चंदवा के पास जुटे थे सभी अपराधी

शुक्रवार को प्रेस वार्ता करते हुए पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने बताया कि उन्‍हें सूचना मिली कि कुख्‍यात अपराधी राहुल सिंह के इशारे पर कुछ अपराधी हथियारों के साथ लैश होकर चंदवा के चिरो मोड़ स्थित यात्री शेड के पास जमे हैं. 
जानकारी के अनुसार तरुण यादव और मनोज तूरी चंदवा लातेहार के रहने वाला है. वहीं नितेश उरांव गुमला का रहने वाला है.

रंगदारी के लिए गोलीबारी और लूटपाट की योजना बना रहे थे अपराधी: एसपी 

एसपी ने बताया कि इन्‍ही लोगों ने पिछले 10 जून को चंदवा के टोरी साईडिंग पर रंगदारी के लिए गोली चलाया था. इसमें एक गोली एक कंटेनर में लगी थी. बावजूद इसके उन्‍हें किसी प्रकार की रंगदारी नहीं मिली. इसके बाद सभी अपराधी फिर से वहां रंगदारी के लिए गोलीबारी और लूटपाट की योजना बना रहे थे. पुलिस को यह सूचना मिली कि अपराधी एक स्थान पर जमा हो रहे हैं. सूचना के बाद लातेहार अनुमंंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार के नेतृत्व में छापामारी दल गठित किया गया. छापामारी दल ने चिन्हि‍त स्‍थल पर छापामारी की. इस छापामारी में पुलिस ने राहुल सिंह गिरोह के छह अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. एसपी कुमार गौरव ने बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधियों का पुराना भी अपराधी इतिहास रहा है.

More News