रांची (RANCHI): चतरा पुलिस ने अफीम और ब्राउन शुगर के स्टॉकिस्ट के रूप में चर्चित तस्कर रौशन दांगी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इसके पास से लगभग 2 करोड़ के ड्रग्स बरामद किए. साथ ही 47.57 लाख रुपए नगद भी मिले. पुलिस को उसके पास से अफीम से ब्राउन शुगर बनाने की लोहे की संरचना भी मिली. चतरा पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी दी.
तस्कर रूबी देवी को गिरफ्तार
पुलिस ने 287 ग्राम ब्राउन शुगर, 11.172 किलोग्राम अफीम और 44 लाख 57 हजार 350 रुपए नकद के साथ महिला तस्कर रूबी देवी को भी गिरफ्तार किया गया है. रूबी राजपुर थाना के बुढ़ीगड़ा निवासी शंभु दांगी की पत्नी है. वह रौशन की साली है. बता दें कि दो दिन पहले तस्कर रौशन की एक अन्य साली पत्थलगडा के कुम्हारटोली निवासी मधु कुमारी की गिरफ्तारी हुई थी. इसके पास से 10 करोड़ के अफीम और ब्राउन शुगर के साथ नकदी 23.60 लाख रूपये मिले थे. इसी की निशानदेही पर रौशन और रूबी पकड़े गये. तेतरिया गांव निवासी रौशन कुमार दांगी उर्फ भगीरथ दांगी ने तस्करी में कीर्तिमान स्थापित किए. उसके साथ उनकी दोनों सालियां भी जेल भेजी गई.
छापेमारी अभियान में सिमरिया एसडीपीओ शुभम कुमार खंडेलवाल, चतरा सदर एसडीपीओ संदीप कुमार, पुलिस उपाध्यक्ष वसीम रजा सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.