पचास हजार का इनामी अपराधी सतीश सहित तीन गिरफ्तार

Shwet Patra

पटना (PATNA): नवादा जिले के टॉप-10 वांछित अपराधी एवं 50 हजार रुपये का इनामी सतीश यादव को नवादा पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया.

50 हजार रुपये का इनाम की थी घोषणा


पकरीबरावां के पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी सतीश ने वर्ष 2022 में वारिसलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम विशुनपुर में 1,24,800 रुपये के लूट की घटना को अंजाम दिया था. वह तब से फरार था. पुलिस ने इस पर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था. नवादा सहित कई जिलों में भी इसके लंबे अपराधी इतिहास हैं, जिसे गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर पुलिस ने एक बड़ा काम किया है. 
उन्होंने बताया कि वारिसलीगंज थाना की पुलिस ने हत्या का प्रयास करने के मामले में दाे अभियुक्त को गिरफ़्तार किया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्ताें में पकरी बरमा के धमाल गांव के डोडा गांव निवासी मुसाफ़िर यादव तथा अंशु देवी है. दोनों पति पत्नी को हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया.

More News