रांची (RANCHI): फारबिसगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शहर के स्टेशन चौक के समीप स्थित एक गेस्ट हाउस में छापामारी कर स्मैक और अवैध हथियार की तस्करी करने वाले अंतर प्रांतीय सरगना को रिवाल्वर के साथ गिरफ्तार किया. वहीं, गिरफ्तार तस्कर से फारबिसगंज थाना में एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने गहन पूछताछ की.
फारबिसगंज एसडीपीओ ने बताया कि बरामद रिवाल्वर पर मेड इन जापान लिखा हुआ है व बरामद मोबाइल में मादक पदार्थ स्मैक और विभिन्न तरह के अवैध हथियार की डीलिंग के फोटोग्राफ भी मिले. गिरफ्तार तस्कर का नाम मोहम्मद रियाजुल शेख पिता अब्दुल सत्तार शेख, कलिकापुर ठाकुरपाड़ा कलिया चक मालदा पश्चिम बंगाल का निवासी है.
गिरफ्तार व्यक्ति ने पूछताछ के क्रम में स्वीकार किया है कि वे अररिया और पूर्णिया जिला के सभी बड़े स्मैक तस्कर के संपर्क में लगातार रह कर उन तस्करों को पश्चिम बंगाल के मालदा से अपने सरगना से स्मैक और हथियार की डिलिवरी लाकर करवाता है. उक्त तस्कर ने पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है जिसका विधिवत अनुसंधान कर साक्ष्य संकलन करते हुए संबंधित स्मैक और हथियार कारोबारी के विरुद्ध विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई की जा रही है.