एसएसबी और फुलकाहा थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, 25 किलो गांजा जब्त

Shwet Patra

पटना (PATNA): एसएसबी 56वीं वाहिनी की बाह्य सीमा चौकी ए समवाय की विशेष नाका गश्ती ने फुलकाहा थाना पुलिस के साथ बीती रात मिली गुप्त सूचना पर संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 25 किलो तस्करी का गांजा बरामद किया.

नेपाल से भारतीय सीमा क्षेत्र में लाकर रखा गया था गांजा 

एसएसबी और फुलकाहा थाना पुलिस की यह करवाया फुलकाहा थाना क्षेत्र के पथराहा गांव के मेहता टोला वार्ड संख्या आठ में भारतीय बोर्डर भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 190/3 के नजदीक की गई. तस्कर गांजा की तस्करी कर उसे नेपाल से भारतीय सीमा क्षेत्र में लाकर रखा था,जिसे एसएसबी और पुलिस के द्वारा जब्त कर लिया गया. यह कार्रवाई इंडो नेपाल बॉर्डर के भारत साइड में सीमा क्षेत्र से करीबन दो सौ मीटर की दूरी पर की गई. जब्त 25 किलोग्राम गांजा नेपाल से भारत के तरफ लाया जा रहा था. आवश्यक कार्यवाही के बाद जब्त गांजा को फुलकाहा थाना के सुपुर्द कर दिया गया.

More News