भागलपुर: अवैध बालू लोडेड 04 ट्रैक्टर एवं 04 जुगाड़ गाड़ी जब्त, एक व्यक्ति गिरफ्तार

Shwet Patra

पटना (PATNA): भागलपुर पुलिस और बांका पुलिस ने संयुक्त रूप से अवैध खनन, भंडारण और परिवहन के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई की. इस दौरान सजौर थाना अंतर्गत अवैध बालू लोडेड 04 ट्रैक्टर और 04 जुगाड़ गाड़ी जब्त किया गया और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जबकि अमरपुर थाना क्षेत्र में भारी मात्रा में भंडारण किया गया बालू जब्त किया गया. उक्त आशय की जानकारी शनिवार को सिटी एसपी श्रीराज ने दी.


अमरपुर थाना क्षेत्र में की गई थी छापेमारी

उल्लेखनीय हो कि वरीय पुलिस अधीक्षक भागलपुर के निर्देशानुशार अवैध खनन, भंडारण और परिवहन के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्था भागलपुर, पुलिस उपाधीक्षक नगर-02 भागलपुर और बांका एसडीपीओ के संयुक्त कार्रवाई में सजौर और अमरपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी किया गया.

More News