रांची (RANCHI): पलामू जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के निमसी टोला में मंगलवार को पति ने पत्नी को शौच के बहाने घर से बाहर ले जाकर टांगी से वार कर दिया. गर्दन और पीठ पर चार बार वार किया. सुबह 9 बजे महिला को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल मेदिनीनगर ले जाया गया है. घटना के बाद से पति फरार है. पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
कई स्तरों पर छानबीन में जुटी पुलिस
बता दें कि महिला ने 20 दिन पहले दसवें बच्चों को जन्म दिया था. महिला की पहचान निमसी टोला के ही मिलू देवी पति राजेंद्र भुइयां के रूप में हुई. राजेंद्र ने पत्नी पर अचानक क्यों हमला बोला, यह स्पष्ट नहीं हो पाया. परिजनों ने घटना से पहले किसी तरह का विवाद से इनकार किया. कारण जानने के लिए पुलिस कई स्तरों पर छानबीन में जुट गई.
जानकारी के अनुसार राजेंद्र भुइयां ने मंगलवार सुबह 4 बजे पत्नी को बताया कि उसे शौच करने के लिए घर से बाहर जाना है, वह भी साथ में चले. दोनों पति-पत्नी घर से बाहर निकले. जाते समय राजेंद्र घर से टांगी भी साथ लेकर निकला. घर से कुछ दूर आगे जाने के बाद राजेंद्र ने अचानक पत्नी पर टांगी से हमला किया. पहले गर्दन पर मारा. महिला जब खुद को बचाकर भागने लगी तो पीठ पर वार किया. शोर सुनकर महिला का पुत्र अखिलेश भुइयां दौड़कर मौके पर पहुंचा और मां को संभाला. बेटे को देखकर पिता मौके से फरार हो गया. जानकारी मिलने पर परिवार के अन्य सदस्य भी जग गए और बाहर निकले. महिला को गंभीर हालत में खून से लथपथ चारपाई पर लेटा कर थाना लेकर पहुंचे. थाना प्रभारी ओमप्रकाश शाह ने प्रभावित परिवार को आर्थिक सहयोग देकर टेंपो से बेहतर इलाज के लिए मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा. थाना प्रभारी का कहना है कि पूरे मामले में जांच की जा रही है, जल्द स्थिति स्पष्ट कर दी जाएगी.
गांव में मची सनसनी
इधर ग्रामीणों का कहना है कि राजेंद्र और मिलू के 10 बच्चे हैं. सात बेटी और तीन बेटा है. दो बेटी धन रोपने के लिए गांव के अन्य लोगों के साथ बाहर गई हुई है. एक बड़ा बेटा मजदूरी करने के सिलसिले में घर से बाहर है. एक बेटे की शादी कर दी है. राजेंद्र ने अचानक अपनी पत्नी पर हमला क्यों किया, इसकी चर्चा पूरे गांव में है. हालांकि कारण किसी को पता नहीं है.