पटना (PATNA): होली पर्व के पूर्व एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर शराब कारोबारियो के विरूद्ध जिले भर में चलाये जा रहे अभियान के दौरान पीपरा थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने चकनिया गांव के पास बूढ़ी गंडक नदी के दियरा में छापेमारी करते हुए कुख्यात शराब माफिया जयसिलाल सहनी को 960 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया. साथ ही 5000 लीटर अर्धनिर्मित शराब का पास को विनष्ट किया.
मौके से फरार हुए चार शराब कारोबारी पुलिस के अनुसार छापेमारी के दौरान चार अन्य शराब कारोबारी भागने में सफल रहे. जिनकी पहचान कर ली गई है. इनके विरूद्ध छापेमारी जारी है. बता दे कि गिरफ्तार जयसिलाल सहनी का आपराधिक इतिहास है इसके विरूद्ध पीपरा थाना में विभिन्न धाराओ में कुल 8 और मुफ्फसिल थाना में एक कांड दर्ज है.