बिहार: बेगूसराय में अपराधियों का कहर, केंद्रीय राज्य मंत्री राजभूषण चौधरी के मामा पर चमकाई गोलियां

Shwet Patra

पटना (PATNA): बिहार के बेगूसराय में अपराधियों ने केंद्रीय राज्य मंत्री और मुजफ्फरपुर के सांसद डॉ. राजभूषण चौधरी के मामा मलिक सहनी को गुरुवार देररात गोली मार दी. वह गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें सदर अस्पताल बेगूसराय में भर्ती कराया गया है. यह घटना चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के कुंभी गांव स्थित भगवती स्थान चौक की है. मलिक सहनी अपनी दुकान बंद कर रहे थे, तभी फायरिंग हुई और गोली उन्हें लग गई.


अपराधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग 

पुलिस के मुताबिक, मलिक सहनी दुकान बंद कर लौट रहे थे तभी हथियारबंद अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. इस दौरान एक गोली सहनी के पैर में लग गई और वह बेहोश होकर वहीं गिर गए. इसके बाद अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए. सहनी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

रंगदारी का मामला

जानकारी के अनुसार मलिक सहनी केन्द्रीय राज्यमंत्री डॉ. राज भूषण चौधरी के चचेरे मामा हैं. पीड़ित ने पुलिस को बताया है कि पिछले दिन उनके पुत्र के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसी विवाद के कारण अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. सहनी के पुत्र विशाल कुमार ने बताया कि एक दिन पहले ही गांव के रहने वाले अपराधी ने रंगदारी मांगी थी. रंगदारी न देने पर उसने गालियां दी और मारपीट की. बीती रात तीन अपराधी एक बाइक से आए और अंधाधुंध फायरिंग की. एक गोली उनके पिता को लग गई. एसपी मनीष ने आज बताया कि तीन बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया गया. एक बाइक जब्त कर ली गई. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

More News