मोतिहारी में साइबर फ्राॅड के बड़े गिरोह का खुलासा, 5 गिरफ्तार

Shwet Patra

पटना (PATNA): पूर्वी चंपारण जिला मुख्यालय मोतिहारी शहर के बीचो-बीच चांदमारी मोहल्ले में कथित रूप से संचालित एक स्कूल में साइबर अपराध के एक बड़े सिंडिकेट का पुलिस ने खुलासा करते हुए 5 साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने इनके पास से कई लक्जरी वाहन, आर्म्स, मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स,नोट गिनने की मशीन और 29 लाख इंडियन, एक लाख नेपाली करेंसी बरामद किया.

डिजिटल अरेस्ट का मामला

ऐसा माना जा रहा है,कि इस गैंग द्वारा कई तरह से विभिन क्षेत्र के लोगों को डिजिटल अरेस्ट कर खातों से पैसे ट्रांसफर कराए गए होंगे, जिसका खुलासा भी पुलिस की जांच में होगी. इस संबंध में एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया है कि गिरफ्तार साइबर अपराधियों में चांदमारी मोहल्ले का सुमित सौरभ,रघुनाथपुर का संजीव कुमार, पश्चिम चंपारण मझौलिया का पप्पू कुमार, रघुनाथपुर का सुनील कुमार श्रीवास्तव एवं राजा बाजार का दीपांशु पांडेय शामिल है. जबकि गैंग का मास्टरमाइंड रघुनाथपुर का सत्यम सौरभ और उसका करीबी आयुष कुमार, यश कुमार व अंश कुमार फरार है. इसकी तलाश में पुलिस ताबतोड़ छापेमारी करने में जुटी है.

ऐसे करते थे ठगी

गिरफ्तार अपराधियों के पास से 29 लाख 29 हजार 6 सौ 80 रुपए भारतीय करेंसी व 99500 नेपाली करेंसी, 24 मोबाइल फोन, 7 लैपटॉप, 2 देसी रिवाल्वर, 16 पासबुक, 49 एटीएम कार्ड, 37 चेक बुक, एसबीआई ढाका ब्रांच का एक मोहर, एक थार गाड़ी, एक ब्रेजा एक बुलेट एवं एक डायरी, जिस पर दैनिक पैसे का लेखा जोखा लिखा जाता था, जप्त किया गया है. उक्त अपराधी साइबर अपराध के जरिए युवाओं के खातों में पैसे मंगाकर क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट कर के काले धन को सफेद धन बनाने में भी माहिर हैं.

 छापेमारी अभियान 

गैंग के सभी वाहनों का नंबर 8055 है, जिसे डिजिटल रूप से बॉस के रूप में जाना जाता है. पुलिस टीम ने इस गैंग के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए नगर थाना, रघुनाथपुर, घोड़ासहन, रक्सौल, हरैया एवं हरपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया. छापेमारी टीम में एएसपी शिवम धाकड़, साइबर थाना अध्यक्ष डीएसपी अभिनव पाराशर, इंस्पेक्टर मनीष कुमार सहित कई अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे. 

More News