रांची (RANCHI): जिले की बसमतिया थाना पुलिस ने एसएसबी के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई करते हुए रविवार को बाइक पर सवार एक तस्कर को 270 बोतल नेपाल निर्मित शराब के साथ पकड़ा. बसमतिया थाना पुलिस और एसएसबी ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की. कुल 81 लीटर शराब जब्त किया गया है. गिरफ्तार बाइक सवार तस्कर सुपौल जिला के वीरपुर थाना क्षेत्र के कोशिकापुर वार्ड संख्या 11 का रहने वाला महेश कुमार पिता -परमेश्वर पासवान है. पुलिस ने तस्कर के द्वारा उपयोग में लाया गया मोटरसाइकिल संख्या बीआर 38जी 6764 को जब्त किया है. गिरफ्तार तस्कर बाइक पर शराब लोड कर नेपाल से भारत ला रहा था,इसी क्रम में पुलिस और एसएसबी के द्वारा दबोच लिया गया. मामले में बसमतिया थाना में मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी कांड संख्या 35/24 दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है.