350 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Shwet Patra

रांची (RANCHI):  जिले के महानंदा पुल के पास गुप्त सूचना के आधार पर ठाकुरगंज पुलिस और एसएसबी 19वीं वाहिनी ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 350 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह ने आज बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पुल के पास ब्राउन के कारोबारी मौजूद है. इसके बाद तत्काल एक टीम को गठित किया गया और एसएसबी 19वीं वाहिनी के साथ मिलकर आरोपियों को पकड़ लिया गया.  गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अब्दुल कलाम और हबीबुर रहमान के रूप में की गई है.  दोनों आरोपी कालियाचक थाना जिला मालदा राज्य पश्चिम बंगाल के निवासी है.  फिलहाल दोनों से पूछताछ जारी है.

More News