रांची (RANCHI): कारोबारी संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री और चांदनी चौक के सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के नीतिगत ब्याज रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती का स्वागत किया.
सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने शुक्रवार को आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा के मौद्रिक नीति की घोषणा में रेपो रेट में कटौती का स्वागत करते हुए इसे व्यापार और उपभोक्ताओं के लिए उधारी लागत को कम करने वाला और विकासोन्मुखी कदम बताया. उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष 2024-25 में महंगाई दर 4.8 फीसदी और अगामी वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 4.2 फीसदी रहने का अनुमान है. इससे आर्थिक विकास और मूल्य स्थिरता के बीच संतुलन सुनिश्चित होगा.
लोगों को मिलेगी वित्तीय राहत