उत्तराखंड के सुदूर गांव गजोली में अमेजन ने शुरू की डिलीवरी सर्विस

Shwet Patra

रांची (RANCHI): ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के सुदूर गांव गजोली में डिलीवरी सर्विस की शुरुआत कर दी है. इसके साथ ही 4,500 फीट की ऊंचाई पर गजोली स्थित महर्षि आश्रम में पैकेज पहुंचाने वाली पहली और एकमात्र ई-कॉमर्स कंपनी बन गई है.

डिलीवरी शुरू करने वाली पहली और एकमात्र ई-कॉमर्स 


अमेजन इंडिया ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि उसने उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के गंजोली गांव में डिलीवरी शुरू कर दी है. कंपनी के मुताबिक अमेजन 4,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित गजोली स्थित महर्षि आश्रम में पैकेज पहुंचाने वाली पहली और एकमात्र ई-कॉमर्स है. 

क्षेत्र में आसपास कोई दुकान या ‘डिलीवरी’ विकल्प नहीं

कंपनी ने बताया कि आश्रम क्षेत्र और उसके आसपास कोई दुकान या ‘डिलीवरी’ विकल्प नहीं है. इस स्थान पर ‘ऑर्डर डिलीवर’ करना न केवल कठिन है, बल्कि इसमें अधिक समय भी लगता है. अमेजन इंडिया के निदेशक (अमेजन लॉजिस्टिक्स) करुणा शंकर पांडे ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में हमने अपने ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए तेज, सुरक्षित एवं मजबूत नेटवर्क तथा देश के दूरदराज कोनों तक पहुंच बनाते हुए सभी जगह बुनियादी ढांचे और वितरण प्रौद्योगिकी में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है.



उल्लेखनीय है कि अमेजन डॉट कॉम वाशिंगटन स्थित एक बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनी है। यह कंपनी ई-कॉमर्स, क्लाउड अभिकलन और कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर केंद्रित है। इसके अलावा अमेजन, एप्पल, फेसबुक, गूगल, और माइक्रोसॉफ्ट के साथ प्रौद्योगिकी के बिग फाइव में से एक कंपनी है।

More News