रोहतास में स्कॉर्पियो-ऑटो की टक्कर में तीन की मौत

Shwet Patra

पटना (PATNA): रोहजतास जिले के नोखा थाना क्षेत्र के सासाराम -आरा पथ के गंगहर टोला के पास सोमवार देर रात टेंपो और कार के बीच हुई टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गई. दो गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जानकारी के अनुसार सभी सासाराम से बिक्रमगंज की ओर लौट रहे थे.


कार और टेम्पू जब्त

पुलिस के अनुसार गंगहर टोला के पास अनियंत्रित कार ने सासाराम से बिक्रमगंज जा रहे टेंपू में जबरदस्त टक्कर मार दी. टककर में टेम्पू बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जबकि तीन मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेड दिया गया. इसके साथ ही पुलिस कार और टेम्पू को जब्त करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई.  

मृतक और घायलों की सूची

सड़क दुर्घटना में टेमो सवार आशीष केशरी( 25 वर्ष) पिता स्व ललन प्रसाद केशरी ग्राम केशरवानी मोहल्ला थाना नोखा,श्रीकांत प्रसाद (45 वर्ष )पिता दीनानाथ राम ग्राम करमैनी खुर्द थाना विक्रमगंज व साहिल गुप्ता पिता विश्वनाथ गुप्ता ग्राम सिमरी मलियाबाग थाना दावथ कि घटनास्थल पर मौत हो गई. जबकि विश्वास कुमार पिता फुलेंद्र प्रसाद ग्राम करमैनी खुर्द थाना विक्रमगंज और बिरजू कुमार पिता अशोक प्रसाद ग्राम बुढ़वल थाना काराकाट दोनों बुरी तरह घायल हो गए.



More News