पटना (PATNA): बिहार विधानसभा चुनाव-2025 को लेकर गुरुवार को महागठबंधन की संयुक्त प्रेसवार्ता में बिहार की राजनीति का सबसे बड़ा ऐलान हुआ. कांग्रेस समेत गठबंधन के सभी दलों ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी काे उपमुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया है.
तेजस्वी युवा नेता हैं और बिहार को नई दिशा देंगे: अशोक गहलोत
पटना में आयोजित महागठबंधन की साझा पत्रकार वार्ता में बिहार कांग्रेस के प्रभारी और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि “राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे की राजामंदी के बाद तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने का निर्णय लिया गया है. तेजस्वी युवा नेता हैं और बिहार को नई दिशा देंगे.
भाजपा पर कसा तंज
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तंज कसते हुए अशोक गहलोत ने कहा कि अमित शाह समेत भाजपा के तमाम नेता बिहार आते हैं, लेकिन यह नहीं बता पाते कि उनका मुख्यमंत्री चेहरा कौन होगा. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र खतरे में है, बिहार के लोग बदलाव चाहते हैं.
वीआईपी पर जतायी भरोसा
अशोक गहलोत ने विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) प्रमुख मुकेश सहनी की भूमिका पर भी भरोसा जताते हुए कहा कि उन्होंने (मुकेश सहनी ने) मेहनत से अपनी समाज और राजजनीति में जगह बनाई है. वह महागठबंधन के उपमुख्यमंत्री पद का चेहरा होंगे.
लोग इस बार बिहार में बदलाव चाहते हैं:कांग्रेस प्रभारी
कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि देश के हालात गंभीर हैं. लोग चिंतित हैं. किसी को नहीं पता कि देश किस दिशा में जाएगा. ऐसे में हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि एकजुटता के साथ हम सभी मिलकर देश को सही दिशा दें. उन्होंने कहा कि बिहार के चुनाव पर देशभर की नजर है. बेरोजगारी हो या अन्य कोई मुद्दा हों, जैसा कि सभी साथियों ने बताया कि छात्रों, युवाओं और किसानोंं की भी नौकरी और रोजगार की चिंता है. लोग इस बार बिहार में बदलाव चाहते हैं.
मैं क्या कहूं, आप लोग सब जानते हैं:गहलोत
गहलोत ने कहा कि हमारे सामने बहुत बड़ी चुनौती है. लोकतंत्र (डेमोक्रेसी) एक मुखौटा रह गया है. मैं क्या कहूं, आप लोग सब जानते हैं. भाजपा को लोकसभा चुनाव में 240 पर समेट दिया. तेजस्वी जी ने उस वक्त भी कमाल किया था.
नीतीश कुमार का यह आखिरी चुनाव है:तेजस्वी
राजग की नकलची सरकार है. इसका कोई विजन नहीं है:तेजस्वी
तेजस्वी ने कहा कि राजग की नकलची सरकार है. इसका कोई विजन नहीं है. हम लोगों ने 'माई बहन योजना' लाया, तो राजग के लोगों ने 10 हजार रुपये का रिश्वत महिलाओं को दिया. बिहार के लोग 20 महीने का मौका दें, तो जो 20 साल में नहीं हुआ, वह 20 महीने में करके दिखाएंगे. तेजस्वी मुख्यमंत्री बनेगा, तो बिहार के सभी लोग मुख्यमंत्री बनेंगे. गैंस सिलेंडर 500 रुपये किया जाएगा.