पटना (PATNA): दुर्गापूजा को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन ने सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर लिया है,ताकि जिलेवासी आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ पर्व को मना सके.
व्यवस्था को सदृढ बनाने को लेकर सभी आवश्यक पहल
डीएम सौरभ जोरवाल और एसपी स्वर्ण प्रभात ने संयुक्त बैठक के उपरांत पर्व पर विधि-व्यवस्था संधारण के लिए जिले के चिन्हित 814 स्थानो पर दंडाधिकारियों के साथ पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की है. इसके साथ ही प्रखंड,अनुमंडल और जिला स्तर पर शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर सभी संदर्भित क्षेत्रों में व्यवस्था को सदृढ बनाने को लेकर सभी आवश्यक पहल की गई है.
सीसीटीवी कैमरों से रखी जा रही निगरानी
डीएम ने बताया है,कि इस साल जिले में कुल 819 अस्थाई और 118 स्थाई जगहो पर देवी प्रतिमा का पूजन की जा रही है. जिसमे मोतिहारी सदर में 200 अस्थाई और 18 स्थाई, चकिया में 180 अस्थाई तथा 15 स्थाई पकड़ीदयाल में 135 अस्थाई और 07 स्थाई,सिकरहना में 99 अस्थाई तथा 07 स्थाई, रक्सौल अनुमंडल में 121 अस्थाई तथा 9 स्थाई और अरेराज अनुमंडल में 84 अस्थाई और 62 स्थाई स्थापित मूर्तियां का पूजन हो रहा है. सभी पूजा समिति को यह निर्देश दिया गया है,कि किसी भी हालत में पूजा में डीजे का प्रयोग न करे. पंडाल के पास आतिशबाजी न करे. प्रतिनियुक्त पुलिस बल के साथ सहयोग कर भीड़ को नियंत्रित रखे।वही एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया है,कि जिला से लेकर अनुमंडल स्तर पर क्विक रिस्पांस टीम(क्यूआरटी) गठित की गई है. पूरी स्थिति पर नजर रखने के लिए साढे चार हजार से अधिक पुलिस कर्मियो की तैनाती की गयी है।इसके साथ ही सादे लिबास में महिला व पुरूषो बलो को भी लगाया गया है. साथ साथ पूजा पंडालो की निगरानी सीसीटीवी कैमरों से भी की जा रही है. सोशल मीडिया पर पैनी निगाह रखी जा रही है.
कुल 222 चिन्हित स्थानो पर दंडाधिकारियों किए गए प्रतिनियुक्त
बता दें कि जिले के मोतिहारी सदर अनुमंडल में कुल 222 चिन्हित स्थानो पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल प्रतिनियुक्त किये गये है,वही सिकरहना में 112, पकड़ीदयाल में 91, अरेराज में 95 ,चकिया में 163 वऔर रक्सौल अनुमंडल 131 जो सभी स्थितियो पर नजर रखते हुए जिला नियंत्रण कक्ष से लगातार संपर्क में रहेगे.