पटना (PATNA): नवादा में रविवार को बच्चों के बीच की लड़ाई ने एक बड़े विवाद का रूप ले लिया. दो पक्षों के बीच हुई मामूली विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. बंदूक गोली और लाठी-डंडे लेकर लोग एक-दूसरे के ऊपर टूट पड़े. इस दौरान कई राउंड फायरिंग कर मारपीट की गई. इस घटना में दोनों पक्ष के 5 लोग घायल हो गए. घटना के बाद एक्शन में आई पुलिस ने धनियावा गांव में छापेमारी कर दो युवकों को दो देशी कट्टा, 2 जिंदा कारतूस, 1 खोखा और 1 लोहे का फ़सूली के साथ गिरफ्तार किया.
नारदीगंज थाना क्षेत्र के धनियावा गांव का मामला
मामला नारदीगंज थाना क्षेत्र के धनियावा गांव का है, जहां बच्चों के बीच हुए झगड़े में बड़े कूद पड़े. इसके बाद जमकर वाद-विवाद हुआ और फिर यह विवाद गोलीबारी और मारपीट में तब्दील हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है. आकाश कुमार, सचिन कुमार, सुरेंद्र राजवंशी व राजेंद्र प्रसाद समेत 5 लोगों का स्थानीय अस्पताल में तैनात चिकित्सक द्वारा इलाज जारी है.
हिसुआ डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि बच्चों के बीच हुए विवाद में दोनों ओर से बड़े लोगों के शामिल होने के कारण घटना हुई है. अन्य अभियुक्तों की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है. डीएसपी सुनील कुमार ने कहा कि फिलहाल इलाके में शांति है. पुलिस पूरे हालात पर नजर बनाए हुए हैं.