पटना (PATNA): जिले के नाथनगर प्रखंड के दिलदारपुर दियारा के ग्रामीणों ने पानी और बिजली की समस्या को लेकर रविवार को सागर महतो की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित किया गया. बैठक में एक्शन एड और जनप्रिय के गौतम कुमार और सुभाष प्रसाद ने भाग लिया. बैठक में मोसमात सोहरा देवी ने कहा इस भीषण गर्मी में हम लोगों को पानी तक नसीब नहीं है. दिनभर में सुबह 10 मिनट के लिए पानी आता है. वह भी कहीं मिलता है और कहीं नहीं मिलता है. उस 10 मिनट के दौरान यदि बिजली चली गई तो दिनभर पानी नहीं मिलेगा.
गांव को नियमित बिजली नहीं मिलता है
जमीन के पानी का लेयर नीचे जाने के कारण चापानल नहीं चलता है. सुदर्शन महतो ने कहा गांव को नियमित बिजली नहीं मिलता है. रात को तो रहता ही नहीं. तीन फेज में से किसी एक ही फेज में ही बिजली रहता है, जिस कारण आधा अधूरा लोगों को बिजली मिल पाता है. घोलटी महतो ने कहा हर वर्ष बाढ़ के कारण हम लोगों को विस्थापित होना पड़ता है. यदि जिला प्रशासन हमारे गांव में मिट्टी भरवा दे तो बाढ़ के दिनों में विस्थापित होने का दंश झेलना नहीं पड़ेगा.