नवादा : बिजली करंट से युवक की मौत, मचा कोहराम

Shwet Patra

पटना (PATNA): नवादा जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के दलेलपुर गांव में बुधवार को करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक सियाशरण यादव का 28 वर्षीय पुत्र रामप्रवेश कुमार बताए गया हैं. घटना के बाद घर परिवार में कोहराम मच गया. परिजन को रो रोकर बुरा हाल हो गया है.


जिला अधिकारी से 10 लख रुपए माफ जी की मांग

बताया जाता जाता है कि रामप्रवेश कुमार खेत में लगे धान की फसल को देखने के लिए गए थे. तभी बिजली प्रवाहित तार के सम्पर्क में आ गए. खबर मिलते ही परिजनों के अलावा आसपास के लोग पहुंचे और उन्हें इलाज के लिए तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य नारदीगंज लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सक ने जांचोपरांत मृत घोषित कर दिया. मृतक को एक पुत्र व पुत्री है. दोनों बच्चे छोटे-छोटे हैं. ग्रामीणों ने नवादा के जिला अधिकारी से मिलकर परिजन के भरण पोषण के लिए 10 लख रुपए माफ जी की मांग की है.

More News