शीतलहर का कहर को देखते हुए 8वीं तक के सभी स्कूल 11 जनवरी तक बंद, आदेश जारी

Shwet Patra

पटना (PATNA): किशनगंज जिले में इन दिनों शीतलहर का कहर जारी है. मौसम विभाग ने कोल्ड डे को लेकर अलर्ट जारी किया है. ठंडी हवा चलने की वजह से दिन के तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से 11 जनवरी तक बिहार में तेज हवाओं का सिलसिला जारी रहेगा.

प्रशासन का यह निर्देश 8 जनवरी से 11 जनवरी तक रहेगा लागू

 
कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी विशाल राज ने सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है. जानकारी के अनुसार कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल और सभी आंगनवाड़ी केंद्र को 11 जनवरी तक बंद किया गया है, कक्षा 8 से ऊपर के बच्चों के लिये निजी और सरकारी स्कूल सुबह 9:30 के बाद से संचालित किए जाएंगे. वहीं शाम 3:30 बजे के पहले बच्चों की छुट्टी भी कर देने का निर्देश है. जिला प्रशासन का यह निर्देश 8 जनवरी से 11 जनवरी तक लागू रहेगा.

More News