समस्तीपुर में भीषण सड़क हादसा,बारात से लौट रहे बेगूसराय के बाइक सवार 3 युवकों की मौत

Shwet Patra

पटना (PATNA): बेगूसराय के तीन युवकों की समस्तीपुर में शुक्रवार देर रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई. तीनों एक ही गांव के रहने वाले थे. हादसा रोसड़ा-सिंघिया जानेवाली मुख्य पथ पर तरहुआ गांव के समीप उस वक्त हुआ, जब तीनों एक बारात से अपने गांव लौट रहे थे, तभी एक स्कॉर्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद से पूरे गांव में मातम है.


बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर थाना क्षेत्र की घटना

नगर थाना पुलिस के मुताबिक बाइक सवार युवक एक दोस्त की बारात में शामिल होकर वापस अपने घर बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के फफौत गांव लौट रहे थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी.मृतकों की पहचान फफौत पंचायत वार्ड- 6 के रहने वाले किशोरी राय के 27 वर्षीय पुत्र अनुज कुमार, महेश्वर दास के 15 वर्षीय पुत्र सुजीत उर्फ दिलखुश और बुधन महतो के 24 वर्षीय पुत्र शेर बहादुर उर्फ पतलू के रूप में हुई है. तीनों शवों का पोस्टमार्टम करवा कर उनके परिजनों को सौंप दिया गया है.

ड्राइवर और अन्य सवारों की तलाश शुरू 

नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शवों परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस ने स्कॉर्पियो को कब्जे में ले लिया है और फरार ड्राइवर और अन्य सवारों की तलाश शुरू कर दी. पुलिस मामले की जांच में जुट गई.

More News