प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर चलाया गया स्वच्छता अभियान

Shwet Patra

पटना (PATNA): देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 फरवरी को भागलपुर आ रहे हैं. इसको लेकर भागलपुर के जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी, भागलपुर नगर निगम के महापौर डॉक्टर वसुंधरा लाल, नगर आयुक्त डॉ प्रीति सहित विभिन्न वार्डों के पार्षदों ने मंगलवार को सफाई को लेकर अभियान चलाया. इस दौरान सभी पदाधिकारी अपने हाथों में झाड़ू लेकर सड़क पर उतरे और सड़क की साफ सफाई की. जिलाधिकारी ने स्वच्छता अभियान की शुरुआत की है और आम लोगों के साथ जनप्रतिनिधियों को इस मुहिम में शामिल होने की अपील की है ताकि शहर स्वच्छ और लोग स्वच्छता क़ो अपना कर स्वस्थ वातावरण में सांस ले सकें.

More News