मुख्यमंत्री ने नवादा में किया करोड़ों रुपए की योजनाओं का शिलान्यास वह उद्घाटन

Shwet Patra

पटना (PATNA): बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को नवादा जिले के करी गांव में आयोजित प्रगति यात्रा कार्यक्रम में करोड़ों रुपए की योजनाओं का शिलान्यास तथा उद्घाटन किया . गोविंदपुर के महावरा में सकरी नदी पर पुल तथा रजौली में डिग्री कॉलेज की भी सौगात दी .  जिस पुल के लिए नवादावासी लंबे समय से प्रयास कर रहे थे. अपने निर्धारित समय पर 10:30 बजे हेलीकॉप्टर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गोविंदपुर प्रखंड के महावरा पहुंचे.  वहां स्थल निरीक्षण कर वहां प्रतिक्षित 55 करोड़ की लागत से बनने वाले सकरी नदी के पुल का शिलान्यास किया . उसके बाद मुख्यमंत्री रजौली प्रखंड के करीगांव पहुंचे, जहां प्रगति यात्रा के तहत बनाए गए विभिन्न स्थलों का निरीक्षण के साथ ही रजौली में डिग्री कॉलेज का शिलान्यास तथा तालाब का उद्घाटन किया . 

पुल व डिग्री कॉलेज की दी सौगात

मुख्यमंत्री ने करीगांव में जीविका दीदियों द्वारा बनाए जा रहे कंबल ,बेडशीट ,आसानी तथा विभिन्न कपड़े के स्टालों का निरीक्षण किया . बकरी, पालन मत्स्य पालन ,पर्यावरण ,बाल विकास परियोजना ,महादलित कल्याण ,वन एवं पर्यावरण, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण सहित स्थापित किए गए अन्य स्टालों का निरीक्षण कर बेहतर कार्य के लिए जीविका दीदियों के कार्यो की सराहना की.  ख्यमंत्री तीसरे कार्यक्रम के तहत अकबरपुर प्रखंड के हुडराही - रूनीपुर गांव पहुंचे ,जहां लाखों की लागत से बनाए गए खेल मैदान का उन्होंने उद्घाटन किया.  मुख्यमंत्री उसके बाद नवादा पहुंचे,जहां नवादा शहर को जाम से मुक्त कराने के उद्देश्य से अकौना के पास कादिरगंज को जाने वाले बाईपास का स्थल निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने नवादा के डीआरडीए सभागार पहुंचकर मुख्यमंत्री तथा प्रधानमंत्री विकास योजनाओं की समीक्षा कर अधिकारियों को कई विशेष निर्देश दिए गए .  मुख्यमंत्री ने अधिकारियों की बैठक में घर-घर नल योजना ,आवास योजना ,कन्या उत्थान योजना,मुख्यमंत्री कल्याण योजना से संबंधित योजनाओं की भी समीक्षा किया.  इस अवसर पर नवादा जिला के प्रभारी मंत्री डॉ प्रेम कुमार ,स्थानीय सांसद विवेक ठाकुर, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के साथही जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे.  मुख्यमंत्री को पटना से उच्च अधिकारियों ने ही स्टॉल के पास ले जाकर कई तथ्यों को रखा. 

More News