पटना (PATNA): होमगार्ड बहाली में नवगछिया को शामिल नहीं किए जाने के विरोध में सोमवार को पुलिस जिला नवगछिया में छात्रों ने जीरोमाइल क्षेत्र को जाम कर दिया.
जाम के कारण सड़क पर लगी वाहनों की लंबी कतार
प्रदर्शन कर रहे छात्र सूरज ने बताया कि होमगार्ड बहाली में नवगछिया पुलिस जिला को शामिल नहीं किया गया है. इसके लिए हजारों की संख्या युवा तैयारी कर रहे थे. उनके सपनों पर पानी फिर गया है. क्या भागलपुर जिला के हिस्सा नवगछिया नहीं है. अगर हिस्सा है तो फिर नवगछिया वासियों के साथ ऐसा क्यों किया गया. हम चाहते हैं कि हमारे पुलिस जिला को होमगार्ड बहाली में शामिल किया जाए. जिससे कि हम युवाओं का सपना को साकार हो पाए.