भागलपुर: होमगार्ड बहाली को लेकर छात्रों का आंदोलन शुरू, किया सड़क जाम

Shwet Patra

पटना (PATNA): होमगार्ड बहाली में नवगछिया को शामिल नहीं किए जाने के विरोध में सोमवार को पुलिस जिला नवगछिया में छात्रों ने जीरोमाइल क्षेत्र को जाम कर दिया.

जाम के कारण सड़क पर लगी वाहनों की लंबी कतार


छात्रों का कहना है कि इस निर्णय से उन्हें नुकसान हो रहा है. इसलिए हम लोग अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतर आए हैं. जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई. जिससे यातायात पूरी तरह से प्रभावित हो गया. जाम की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रयास किया, लेकिन प्रदर्शन कर रहे छात्र टस से मस नहीं हुए. छात्र अपनी मांगों को लेकर अधिकारियों से बातचीत करने की भी मांग कर रहे थे‌.


प्रदर्शन कर रहे छात्र सूरज ने बताया कि होमगार्ड बहाली में नवगछिया पुलिस जिला को शामिल नहीं किया गया है. इसके लिए हजारों की संख्या युवा तैयारी कर रहे थे. उनके सपनों पर पानी फिर गया है. क्या भागलपुर जिला के हिस्सा नवगछिया नहीं है. अगर हिस्सा है तो फिर नवगछिया वासियों के साथ ऐसा क्यों किया गया. हम चाहते हैं कि हमारे पुलिस जिला को होमगार्ड बहाली में शामिल किया जाए. जिससे कि हम युवाओं का सपना को साकार हो पाए.

More News