रांची (RANCHI) : राजधानी के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र स्थित सिंह मोर चौक के पास अचानक गैस पाइप फट गया. इससे लोगों के बीच अफरा तफरी का माहौल बन गया. घटना की जानकारी गेल कंपनी के कर्मियों को दी गई. सूचना पर गेल कंपनी के कर्मी मौके पर पहुंचे. पाइप लाइन दुरुस्त करने में जुट गये. कुछ देर बाद बताया गया कि गैस लिकेज को बंद कर दिया गया. हालांकि किसी भी तरह का जान माल का नुकसान नहीं हुआ. बता दें कि गेल कंपनी क्षेत्र में गैस पाइप लाइन बिछाने का काम कर रही है. इसी बीच यह घटना घटी.