सीएम हेमंत सोरेन 74वें वन महोत्सव कार्यक्रम में होंगे शामिल
रांची (RANCHI) : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को वन विभाग की ओर से आयोजित 74वें वन महोत्सव 2023 में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगें. यह कार्यक्रम ट्रेनिंग ग्राउंड , खोजाटोली ( कुटियातु चौक), नामकुम, रांची में दिन के 1 बजे से आयोजित है.