महाकुंभ : कुम्भ की सम्पूर्ण कथा को डिजिटली देख अनुभूति करेंगे श्रद्धालु

Shwet Patra

रांची (RANCHI): महाकुम्भ की तैयारियों जोरों पर है. अखाड़ों का प्रवेश लगातार जारी है. प्रयागराज में चारों ओर महाकुम्भ की छटा बिखरी हुई है. कुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भांति-भांति के पंडाल, प्रदर्शनियां और झांकियां सजाई जा रही है. इन सबके बीच इस बार महाकुंभ आने वालों के लिए डिजिटल कुंभ प्रदर्शनी की भी तैयारी है. इसके लिए ’डिजिटल महाकुंभ अनुभूति केंद्र’ श्रद्धालुओं को कुभ की संपूर्ण कथा को विशेष डिजिटल तकनीक से दिखाने की तैयारी में है. इस केंद्र का निर्माण दिल्ली की पवेलियर एंड इंटीरियर कंपनी द्वारा करवाया जा रहा है. केंद्र का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गुरुवार को किया जाएगा.


विशेष डिजिटल तकनीक के माध्यम से दिखाई जाएई कथा

डिजिटल महाकुंभ अनुभूति केंद्र के प्रोजेक्ट प्रबंधक मोहित कुमार ने बताया कि, 2800 स्क्वायर मीटर में तैयार किया गया है. इसमें कुंभ की पूर्ण कथा को 12 भागों में बांटकर विशेष डिजिटल तकनीक द्वारा दिखाया जाएगा. उन्होंने बताया कि कुंभ कथा के डिजिटल प्रदर्शन के लिए सभी चित्रों को विशेष कारीगरों द्वारा बनाया गया है. जिससे श्रद्धालुओं को कुंभ पर्व की वास्तविक अनुभूति होगी. इसमें डिजिटल तकनीक, चित्रों और संगीत के संयोजन का अद्भुत मिश्रण दर्शकों के भीतर एक अलग अनुभूति जगाएगा.

डिजिटल महाकुंभ अनुभूति केंद्र 

मोहित कुमार के अनुसार, अभी डिजिटल प्रदर्शनी की टिकट दर तय नहीं की गई है. मेला प्राधिकरण द्वारा टिकट के रेट तय किये जाएंगे. डिजिटल महाकुंभ अनुभूति केंद्र के प्रवेश द्वारा में फाइबर का सफेद फव्वारा लगाया गया है. इसमें त्रिदेव अर्थात ब्रह्मा, विष्णु और महेश की मूर्तियां बनाई गई हैं. अनुभूति केंद्र की गैलरी में समुद्र मंथन का विशाल चित्र लगाया गया है. वहीं गैलरी में गंगा, यमुना और सरस्वती के चित्र भी लगाये गये हैं.

More News