रांची (RANCHI): राजधानी रांची में श्री हनुमान जयंती 12 अप्रैल को धूमधाम से मनाई जाएगी. आचार्य पंडित मनोज पांडेय ने बुधवार को बताया कि हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र माह की पूर्णिमा के दिन हनुमान जयंती मनाई जाती है. चैत्र पूर्णिमा 12 अप्रैल को है. चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को संकट मोचन श्री राम भक्त हनुमान का जन्म हुआ था. उन्होंने बताया कि भगवान विष्णु को रामावतार के समय सहयोग करने के लिए रुद्रावतार हनुमान का जन्म हुआ. सीता खोज, रावण युद्ध और लंका विजय में हनुमान जी ने प्रभु श्रीराम की पूरी मदद की. उनके जन्म का उद्देश्य ही राम भक्ति था. हनुमानजी के जन्म दिन को हनुमत जयंती और हनुमान व्रतम् नामों से भी जाना जाता है। राजधानी रांची के संकट मोचन मंदिर सहित अन्य मंदिरों में हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी. उन्होंने बताया कि पंचांग के अनुसार इस साल चैत्र पूर्णिमा 11 अप्रैल को तड़के 2.40 बजे शुरू हो रही है. पूर्णिमा का समापन 13 अप्रैल को रात 4.34 बजे होगा. सूर्योदय के समय पूर्णिमा तिथि 12 अप्रैल को है. ऐसे में हनुमान जयंती 12 अप्रैल को मनाई जाएगी. उसी दिन ही व्रत रखा जाएगा और हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस बार हनुमान जयंती रवि योग, जय योग, हस्त और चित्रा नक्षत्र में मनाई जाएगी. 12 अप्रैल को हस्त नक्षत्र सुबह से लग जाएगा.