सरायकेला (SARAIKELA) : युथ यूनियन फॉर वालंटियरी एक्शन संस्था सरायकेला ने नीमडीह प्रखंड अंतर्गत आदरडीह गांव बाल तस्करी पर जागरूकता अभियान चलाया. सरकारी संगठन युवा, सरायकेला के तत्वाधान मे युवा कार्यकर्ता सुकरंजन कुमार की ओर से निमडीह प्रखंड के आदरडीह में बाल तस्करी के खिलाफ जनजागरूक अभियान चलाया गया. इस दौरान कैंडल मार्च भी निकला गया.
ट्रेफीकिंग और बाल मजदूरी को लेकर जागरूकता
युवा सरायकेला के कार्यकर्ता अर्से से स्कूलों, आंगनबाड़ी, पंचायतों के अलावा घर-घर जाकर बच्चों की ट्रेफीकिंग और बाल मजदूरी को लेकर जागरूक करने का काम कर रहे हैं. साथ ही लोगों को बच्चों की ट्रैफिकिंग रोकने की शपथ दिलवाने का भी काम कर रहे हैं. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड सदस्य सुमित्रा कुमारी, तापस, बिद्देश्वर, शिशुपाल, दुलाल, बुलु, ज्योत्स्ना, कल्पना, सीतु, केशवती, गांव के लोगों ने भाग लिया.
रिपोर्ट : हेमंत महाली, सरायकेला