पश्चिमी सिंहभूम में दो आईईडी बम बरामद

Shwet Patra

चाईबासा (CHAIBASA): पश्चिमी सिंहभूम के गोईलकेरा थाना क्षेत्र के लेमसाडीह के समीप से सुरक्षाबलों ने दो आईईडी बम बरामद किया. बरामद आईईडी बम में एक छह किलो और दूसरा एक किलो का बताया गया. दोनों आईईडी बम को डिफ्यूज कर दिया गया. एसपी आशुतोष शेखर ने मंगलवार को बताया कि नक्सलियों के खिलाफ सर्च के दौरान सुरक्षाबलों को लक्षित करने के लिए लगाये गये दो आईईडी बम को पुलिस ने बरामद किया.

More News