रांची (RANCHI): रांची जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ राकेश किरण महतो ने गुरुवार को अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीज़ुल हसन से मुलाकात की. रांची जिला अन्तर्गत सिल्ली प्रखंड के जीईएल चर्च एवं संत मार्क्स चर्च, मुरी के कब्रिस्तान की घेराबंदी एवं वहां पेयजल की समुचित व्यवस्था करने का आग्रह किया.
जन सहायता शिविर से जगी उम्मीद
जिलाध्यक्ष महतो ने मंत्री को अवगत कराया कि पिछले दिनों सिल्ली प्रखण्ड परिसर में जन सहायता शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें ईसाई समाज के लोगों ने अपनी इस समस्या को प्रमुखता से रखा था. उन्होंने बताया था कि घेराबंदी नहीं होने के कारण कब्रिस्तान में हमेशा आवारा जानवरों का प्रवेश हो जाता है जो परिसर की पवित्रता को भंग कर देते हैं, इससे उनकी धार्मिक भावना आहत होती है. उन्होंने यह भी बताया था कि वे लोग बहुत दिनों से इस काम को करवाने की फरियाद कर रहे हैं. उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों को इससे पूर्व भी आवेदन दिया था लेकिन दुर्भाग्य है कि यह सार्वजनिक हित का काम आज तक नहीं हो पाया है. इससे वे लोग काफी मायूस हैं. जन सहायता शिविर से उनकी उम्मीद जगी है.
मंत्री हफीज़ुल हसन ने जिलाध्यक्ष डॉ महतो की बातों को गम्भीरता से सूना और तत्परता से आवेदन लेकर यथाशीघ्र दोनों कब्रिस्तान घेराबंदी कराने का आश्वासन दिया.