मौसम के बदले मिजाज से लोगों को राहत, 15 के बाद मौसम साफ

Shwet Patra

रांची (RANCHI): झारखंड में पिछले चार-पांच दिनों में मौसम के मिजाज में बदलाव से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. कभी-कभी दिन में भी बादल तो कभी आसमान बिल्कुल साफ हो रहा है. मौसम विभाग के अनुसार यह स्थिति 15 अप्रैल तक रहेगी. 15 अप्रैल के बाद मौसम साफ होने की सम्भावना है.


गर्जन और 30-40 किमी की गति से तेज हवा चलने की आशंका

वहीं निम्न दबाव का क्षेत्र बनने और नमी युक्त हवा के राज्य में प्रवेश करने से मौसम ने करवट ली है. विभाग के अनुसार राज्य के अलग-अलग हिस्सों में गर्जन और 30-40 किमी की गति से तेज हवा चलने की आशंका है. इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं शनिवार को रांची और आसपास के इलाकों में मौसम साफ रहा और मध्यम गति की हवा चली. इससे दोपहर में गर्मी का कम एहसास हुआ. शनिवार को रांची में अधिकतम तापमान 33.2, जमशेदपुर 35.6, डालटेनगंज में 35 और बोकारो में अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

More News