पश्चिम सिंहभूम के आधा दर्जन गांवों में नक्सलियों की पोस्टरबाजी

Shwet Patra

रांची (RANCHI): जिले के नक्सल प्रभावित मनोहरपुर प्रखंड के जराईकेला थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने पोस्टरबाजी कर लोकसभा चुनाव का विरोध किया है. नक्सलियों ने रवांगदा, डोमलोई, पंचपाहिया और जराईकेला इलाके में कई जगहों पर पोस्टरबाजी की है. जिले में सिंहभूम संसदीय सीट पर लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया जारी है। प्रत्याशी नामांकन करने लगे हैं. 13 मई को मतदान होगा. इसको लेकर लगातार पुलिस नक्सल प्रभावित इलाकों में लगातार सघन छापेमारी अभियान चला रही है, ताकि चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो. पुलिस ने पोस्टर को जब्त कर मामले की जांच कर रही है. हालांकि, जिस तरह पश्चिमी सिंहभूम जिले में पुलिस का दबाव बढ़ा है, उससे नक्सली बैकफुट पर नजर आ रहे हैं. हाल ही के दिनों में पुलिस को नक्सलियों के विरुद्ध कई सफलता मिली है.

More News