रांची (RANCHI): झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू की ओर से पार्टी नेताओं को धूर्त कहने पर आपत्ति जताई है. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता कैलाश यादव ने मंगलवार को इस बाबत तीखी प्रतिक्रिया भी व्यक्त की.
सबसे ताकतवर और बड़ी पार्टी
झारखंड के मंत्री सुदिव्यत कुमार सोनू की ओर से राजद नेताओं को लेकर धूर्त शब्द का प्रयोग करने पर कैलाश यादव ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि यह ब्यान काफी पीड़ादायक है. बिहार विधानसभा चुनाव में राजद सबसे ताकतवर और बड़ी पार्टी है. इंडी गठबंधन के नेता भी तेजस्वी यादव हैं. साथ ही बिहार में मुख्य मुकाबला राजद गठबंधन और राजग के बीच है.
राजद गठबंधन की सरकार बनना लगभग तय!
कैलाश यादव ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के केंद्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राजद के दिल में हैं, लेकिन इसे लेकर मंत्री की ओर से राजद नेताओं को अपशब्द बोलना अत्यंत निंदनीय है. यादव ने झामुमो का सीट शेयरिंग में जगह नहीं मिलने को अफसोसजनक बताया और कहा कि बिहार में परिवर्तन होना सुनिश्चित है. इस बार तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद गठबंधन की सरकार बनना लगभग तय है.
सबसे बड़े सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्ष नेता
कैलाश यादव ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू यादव देश के सबसे बड़े सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्ष नेता हैं. राजद बिहार में किसी भी हाल में भाजपा को सत्ता में आने से रोकना चाहती है.