रांची (RANCHI): झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने शिक्षक दिवस की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी.
आज शिक्षक दिवस पर मैं सभी गुरुजनों और शिक्षकों को नमन करता हूं:मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया एक्स पर शुक्रवार को लिखा, " शिक्षक जीवन को दिशा देने वाले दीपस्तंभ होते हैं. आज शिक्षक दिवस पर मैं सभी गुरुजनों और शिक्षकों को नमन करता हूं. मेरे शिक्षक, मेरे मार्गदर्शक हैं स्मृति शेष बाबा दिशोम गुरु. स्नेह, संघर्ष, संवेदनशीलता और तटस्थता से भरा उनका जीवन मेरे लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहा है. आज बाबा सशरीर साथ नहीं हैं, लेकिन उनकी सीख, उनके विचार और आदर्श हमेशा शक्ति प्रदान करते रहेंगे. बाबा दिशोम गुरु शिबू सोरेन अमर रहें."
शिक्षक दिवस पर सभी को अनेक-अनेक बधाई: बाबूलाल मरांडी
वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने पूर्व राष्ट्रपति, महान शिक्षाविद, ‘भारत रत्न’ डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि एवं प्रदेशवासियों को ‘शिक्षक दिवस’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. मरांडी ने सोशल मीडिया एक्स पर शुक्रवार को लिखा," शिक्षक दिवस पर सभी को अनेक-अनेक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार."
5 सितंबर के पीछे की कहानी
बता दें कि देशभर में शिक्षक दिवस प्रतिवर्ष 5 सितंबर को मनाया जाता है, जो भारत के पूर्व राष्ट्रपति और महान विद्वान डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती है. दरअसल, उनके छात्र और मित्र 1962 में उनके पास पहुंचे थे और उनसे अपना जन्मदिन मनाने की अनुमति मांगी थी. तब डॉ. राधाकृष्णन ने अपने छात्रों से कहा कि वे उनका जन्मदिन मनाएं, लेकिन वे इसे अलग तरीके से मनाएं, 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाएं, ताकि शिक्षकों के योगदान का सम्मान किया जा सके. तभी से यह दिन शिक्षकों के महत्व और उनके योगदान को याद करने और उनका आभार व्यक्त करने के लिए मनाया जाता है.