भारतीय वायुसेना का पहला एयर शो 19 और 20 को रांची में आयोजित

Shwet Patra

रांची (RANCHI): भारतीय वायुसेना का पहला एयर शो 19 और 20 अप्रैल को रांची के खोजा टोली आर्मी मैदान, नामकुम में होने जा रहा है, जो झारखंड के लिए एक ऐतिहासिक और रोमांचक अवसर है. सूर्यकिरण एक्रोबैटिक टीम अपने शानदार हवाई करतबों से आसमान में जादू बिखेरेगी. यह शो सुबह 9:45 से 10:45 बजे तक दोनों दिन एक-एक घंटे के लिए आयोजित होगा. इस कार्यक्रम में प्रवेश पूरी तरह निःशुल्क है. यह जानकारी जिला प्रशासन की ओर से शनिवार को दी गई.

More News