चाईबासा (CHAIBASA): चाईबासा जिले के नक्सल प्रभावित सोनुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत पोड़ाहाट जंगल के बोयकेड़ा पंचायत में पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए शुक्रवार रात आईईडी बम लगाने के दौरान एक महिला नक्सली घायल हो गई. घटना के बाद सहयोगी नक्सली उसे लेकर जंगल की तरफ चले गए. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस शनिवार को घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी है. हालांकि, अब तक इस मामले में कोई सुराग नहीं मिल पाया है.
जानकारी के अनुसार, नक्सलियों के एक दस्ते के पोड़ाहाट क्षेत्र में आने की सूचना के बाद पुलिस और सीआरपीएफ के जवान लगातार नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चला रहे हैं. इसकी खबर मिलने पर पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए शुक्रवार को मध्य रात आईईडी बम महिला नक्सली सदस्य लगा रही थी. इसी दौरान आईईडी बम ब्लास्ट हो गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गई. कुछ लोग महिला नक्सली के मौत होने और उसे सहयोगी नक्सलियों द्वारा साथ ले जाने की भी बात कह रहे हैं.