पटना (PATNA): एसपी स्वर्ण प्रभात को चंपारण रेंज के डीआईजी हरिकिशोर राय ने बेस्ट पुलिसिंग के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. एसपी स्वर्ण प्रभात ने अपराधियों, शराब माफियाओं, ड्रग्स तस्करों और भूमाफियाओं के खिलाफ लगातार अभियान चला रहे है. लिहाजा बड़े पैमाने पर अपराधियो की गिरफ्तारी हुई. इसके साथ ही पुलिस दबिश के बाद संगीन आरोपो में वर्षो से फरार चल रहे अपराधियों ने आत्मसमर्पण को विवश हुए है. इस बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें यह सम्मान दिया गया.
700 से अधिक फरार अपराधियों की घरों की कुर्की जब्ती
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बीते दिनो बेहतर पुलिसिंग का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए जिले में दो बार महाकुर्की जब्ती अभियान चलाया, इसमें करीब 700 से अधिक फरार अपराधियों की घरों की कुर्की जब्ती की गई. इसके साथ ही बड़े पैमाने पर अपराधियों ने आत्मसमर्पण कर दिया. एसपी ने अपने अभियान के दौरान जिले में पदस्थापित भ्रष्ट और कर्तव्यहीन पुलिस अधिकारियो को भी निशाने पर लिया,जिस कारण कई दरोगा व चौकीदारो को जेल की हवा खानी पड़ी,साथ ही कई पुलिस अधिकारी निलंबित किये गये. उन्होंने जिला के नेपाल सीमावर्ती थाना क्षेत्रो में सक्रिय ड्रग्स और मादक पदार्थो के तस्करो के विरूद्ध अभियान चलाया, जिस कारण बड़े पैमाने पर भारत में प्रवेश के पूर्व चरस,स्मैक और गांजा के साथ ही नशीली दवा की खेप के साथ कई कुख्यात ड्रग्स तस्कर पकड़े गये.